दिनाँक 14 फरवरी, 2012 को रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ द्वारा रचित उपन्यास 'पूरनआशा' का विमोचन जम्भेश्वर विश्नोई धर्मशाला, लाइनपार, मुरादाबाद में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के चित्र पर मार्ल्यापण करके की गई।
रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ द्वारा रचित उपन्यास 'पूरनआशा' का विमोचन |
कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई ने की। मुख्य अतिथि डॉ0 मीना कॉल तथा विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ रहे। संचालन अम्बरीष गर्ग ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें