बुधवार, 9 मई 2012

श्री रामदत्त द्विवेदी

परिचय- श्री रामदत्त द्विवेदी
जन्मतिथि : 30 जून, 1937 ई0
श्री रामदत्त द्विवेदी
जन्मस्थान : ग्राम व तहसील शाहबाद, जिला रामपुर (उ0प्र0)
पिता का नाम : स्व0श्री गोपालदत्त द्विवेदी
माता का नाम : श्रीमती कैलाशो देवी
लेखन की विधाएँ : लघुकथा, गीत, कविता, मुक्तक, दोहे, संस्मरण, कुण्डलिया आदि
शिक्षा : एम0ए0, साहित्यरत्न, डी0ए0एम0एस0
संप्रति : 30 जून, 1995 को सहायक मलेरिया अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त।
प्रकाशन : मासिक पत्रिका चाणक्य, उत्तर केसरी सहित अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
विशेष : अनेक कार्यक्रमों में अभिनय कला का प्रदर्शन
सम्बद्धता : हिन्दी साहित्य संगम (उपाध्यक्ष), जिला पेंशर्न्स परिषद मुरादाबाद (सचिव), मिलन (सचिव),
सरस्वती परिवार (उपाध्यक्ष), मुकाम साहित्यिक संस्था मुरादाबाद।
सम्मान : सरस्वती परिवार द्वारा 'काव्य भूषण सम्मान', सत्यनारायण साहित्यिक संस्था द्वारा 'साहित्य गौरव सम्मान', अविरल भारतीय हिन्दी साहित्य कला मंच द्वारा सम्मानित
पता : 'निर्मल निवास', मिलन विहार, दिल्ली रोड, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 9456032791

 Mr. Ramdatt Divedi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें