कॉपीराइट

कॉपीराइट



(c) इस ब्लॉग पर प्रकाशित सभी रचनाओं/ आलेखो के सर्वाधिकार रचनाकार / लेखक या अन्य वैध कॉपीराइट धारक के पास सुरक्षित हैँ।

(c) Poems collected in the Sahitya Moradabad are Copyrighted by the respective authors / poets or copyright holders.

साहित्य मुरादाबाद एक अव्यावसायिक इन्टरनेट पत्रिका है। विभिन्न प्रकार के सहयोगदाताओं से प्राप्त धनराशि का प्रयोग इस पत्रिका के विकास, साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा पुस्तकों के प्रकाशन हेतु किया जायेगा। साहित्य मुरादाबाद का एकमात्र उद्देश्य मुरादाबाद के साहित्य को इन्टरनेट पर स्थान उपलब्ध कराना है, ताकि देश-विदेश के लोग मुरादाबाद के साहित्य से परिचित होकर इससे लाभ उठा सकेँ।

साहित्य मुरादाबाद में संकलित सभी रचनाओं/ आलेखों के साथ रचनाकारों का नाम दिया जाता है, जिससे उन्हे उचित श्रेय मिलता है।

पत्रिका में प्रकाशित रचनाओं / आलेखो में व्यक्त विचार रचनाकारों के स्वयं के है। पत्रिका परिवार का इनसे सहमत होना आवश्यक नहीं है।

यदि किसी रचनाकार / कॉपीराइट धारक को कोई आपत्ति है तो उनसे विनम्र आग्रह है कि वे साहित्य के प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए साहित्य मुरादाबाद टीम से अन्जाने मे हुई भूल को क्षमा कर देंगे साथ ही यदि किसी रचनाकार / कॉपीराइट धारक को कोई आपत्ति है या रचना में विवादित तथ्यों अथवा शब्दों का प्रयोग किया गया है तो 9358854322 नम्बर पर सूचित करें। विवादित रचना को तुरन्त हटा दिया जायेगा।

किसी भी विवाद की दशा में न्याय क्षेत्र मुरादाबाद (उ0प्र0 भारत) होगा।