मंगलवार, 9 जुलाई 2013

डॉ. कुँवर बेचैन का किया गया नागरिक अभिनन्दन

डॉ. कुँवर बेचैन का किया गया नागरिक अभिनन्दन

डॉ. कुँवर बेचैन आरोही कला-संस्थान मुरादाबाद द्वारा सम्मानित

                      दिनाँक 7 जुलाई, 2013 को आरोही कला-संस्थान मुरादाबाद द्वारा दुनिया के कोने-कोने में अपने गीत एवं ग़ज़लों से धाक जमाने वाले प्रसिद्ध शब्द-शिल्पी डॉ. कुँवर बेचैन को आरोही कला-संस्थान मुरादाबाद द्वारा सम्मानित किया गया। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, मुरादाबाद में आयोजित भव्य समारोह में हिन्दी गीत-ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. कुँवर बेचैन का नागरिक अभिनन्दन करके उनका जन्मोत्सव मनाया गया।
                      कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र मर माल्यार्पण एवं डॉ. मधुर माथुर द्वारा सरस्वती वन्दना से किया गया। डॉ. कुँवर बेचैन का स्वागत जुगनु जादूगर द्वारा जादू से बनायी गयी माला पहनाकार किया गया। इसके बाद डॉ. कुँवर बेचैन को मानपत्र, शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। अंकित गुप्ता अंक, कृष्ण कुमार नाज़, जिया जमीर, जितेन्द्र कुमार जौली, संजीव आकाँक्षी आदि द्वारा भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी डॉ. बेचैन को सम्मानित किया गया।
सम्मानित बाल चित्रकार

                     इस अवसर पर अंकित गुप्ता अंक द्वारा डॉ. कुँवर बेचैन का लिखा हुआ गीत प्रस्तुत किया गया। इसे बाद कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक कवियों ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर डॉ. कुँवर बेचैन द्वारा भी अपन गीत एवं ग़ज़ले प्रस्तुत की गयीं, जिन्हे सुनकर सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये।          
                    कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश खन्ना ने की तथा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार गोयल रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीप भटनागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बाल चित्रकारों को भी सम्मानित किया गया।


हिन्दी साहित्य संगम की कवि गोष्ठी में बरसा काव्य रस

 हिन्दी साहित्य संगम की कवि गोष्ठी में बरसा काव्य रस


                   दिनाँक 7 जून, 2013 को हिन्दी साहित्य संगम की ओर से आकाँक्षा विद्यापीठ मिलन विहार, मुरादाबाद में मासिक कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई।
डॉ. महेश दिवाकर
                  इसके बाद रचनाकारों ने काव्यपाठ कर सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार किया। कार्यक्रम मे अंकित गुप्ता अंक, जितेन्द्र कुमार जौली, रामसिंह नि:शंक, गिरीश चन्द्र गुप्ता, रघुराज सिंह निश्चल, रामदत्त द्विवेदी, वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी, अंशुल तिवारी, ओंकार सिंह ओंकार, अम्बरीष गर्ग, विकास मुरादाबादी, अशोक विश्नोई, राजीव वर्मा आदि ने काव्यपाठ किया। 
                    कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेश दिवाकर ने की। मुख्य अतिथि डॉ0 योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई तथा विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार जौली ने किया।
                    कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित व्यक्तियों ने बाढ़ में मारे गये लोगो की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।


 डॉ. कुँवर बेचैन को किया जायेगा सम्मानित

डॉ. कुँवर बेचैन
                      दुनिया के कोने-कोने में अपने गीत एवं ग़ज़लों से धाक जमाने वाले प्रसिद्ध शब्द-शिल्पी डॉ. कुँवर बेचैन को आरोही कला-संस्थान मुरादाबाद द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। संस्था के सचिव डॉ. जगदीप कुमार ने वताया कि दिनाँक 7 जुलाई, 2013 को प्रातः 10:30 बजे मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, मुरादाबाद में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में हिन्दी गीत-ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर, शब्द शिल्पी डॉ. कुँवर बेचैन का नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा। 
                      कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर आयुक्त डॉ. रमेश कुमार करेंगे तथा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार गोयल होंगे। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बाल साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के उपरान्त 3 बजे से प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया जायेगा। ज्ञात रहे कि डॉ. कुँवर बेचैन का जन्म भी मुरादाबाद जनपद में ही हुआ था।