सहयोग

सहयोग


                          
             साहित्य मुरादाबाद आपकी अपनी पत्रिका है। पत्रिका परिवार पत्रिका के प्रचार प्रसार एवं विकास हेतु आपसे सहयोग की आशा करता है।
                             आप निम्नलिखित प्रकार से साहित्य मुरादाबाद का सहयोग कर सकते हैं।

      ¤ साहित्य मुरादाबाद का नियमित रुप से अवलोकन करते रहें तथा अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को भी इसके बारे में बतायें।

      ¤ यदि आप कोई ब्लॉग या वेवसाइट चलाते हैं तो उस पर साहित्य मुरादाबाद का लिंक बनायें।

      ¤ समय-समय पर साहित्य मुरादाबाद का लिंक अपने फेसबुक एवं ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके  आप साहित्य मुरादाबाद का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।

      ¤ अपनी स्वयं की तथा अपने साथी रचनाकारों की रचनाएँ कम्प्यूटर पर टाइप करके या करवाकर sahityamoradabad920@gmail.com पर ई-मेल करें।

       ¤ ई-मेल से भेजी गयी रचनाओं को प्राथमिकता से प्रकाशित किया जायेगा। सारगर्भित तथा छन्दबद्ध रचनाओं को वरीयता प्रदान की जायेगी।

       ¤ यदि आप नवोदित रचनाकार हैं तो मुरादाबाद में होने वाले साहित्यिक कार्यक्रमों में भाग लेतें रहें।  मुरादाबाद मे होने वाले साहित्यिक कार्यक्रमो की सूचना आप साहित्य मुरादाबाद से प्राप्त कर सकतें हैं या अपना मोबाइल नम्बर ई-मेल कर दें हम कार्यक्रमों की सूचना S.M.S. से भेज देंगे।

        ¤ साहित्य मुरादाबाद मे केवल ऐंसे रचनाकारों का का परिचय प्रस्तुत किया जायेगा जिनकी कोई पुस्तक प्रकाशित हो गयी है या जो नियमित रुप से साहित्यिक गतिविधियों में भाग ले रहें हैं।

        ¤ साहित्य मुरादाबाद का प्रकाशन अवैतनिक एवं अव्यावसायिक है अत: रचना प्रकाशित होने पर किसी प्रकार का मानदेय रचनाकार को नहीं दिया जा सकेगा।

        ¤ साहित्य मुरादाबाद सदस्यता शुल्क नही है तथा न ही इस पर रचनाएँ प्रकाशित कराने का कोई शुल्क है। परन्तु पत्रिका के विकास एवं रखरखाव हेतु धन की आवश्यकता होती है अत: यदि आप चाहे तो साहित्य मुरादाबाद का आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।

         ¤ साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने में आप साहित्य मुरादाबाद का सहयोग कर सकते हैं।

         ¤ साहित्य मुरादाबाद पर शिक्षण संस्थाओं के विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकते हैं, अत: आप पत्रिका को इस प्रकार का विज्ञापन दिलवाकर आर्थिक सहयोग कर सकते हैं।

-जितेन्द्र कुमार जौली
sahityamoradabad920@gmail.com