मंगलवार, 9 जुलाई 2013

 डॉ. कुँवर बेचैन को किया जायेगा सम्मानित

डॉ. कुँवर बेचैन
                      दुनिया के कोने-कोने में अपने गीत एवं ग़ज़लों से धाक जमाने वाले प्रसिद्ध शब्द-शिल्पी डॉ. कुँवर बेचैन को आरोही कला-संस्थान मुरादाबाद द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। संस्था के सचिव डॉ. जगदीप कुमार ने वताया कि दिनाँक 7 जुलाई, 2013 को प्रातः 10:30 बजे मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, मुरादाबाद में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में हिन्दी गीत-ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर, शब्द शिल्पी डॉ. कुँवर बेचैन का नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा। 
                      कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर आयुक्त डॉ. रमेश कुमार करेंगे तथा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार गोयल होंगे। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बाल साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के उपरान्त 3 बजे से प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया जायेगा। ज्ञात रहे कि डॉ. कुँवर बेचैन का जन्म भी मुरादाबाद जनपद में ही हुआ था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें