डॉ. कुँवर बेचैन का किया गया नागरिक अभिनन्दन
डॉ. कुँवर बेचैन आरोही कला-संस्थान मुरादाबाद द्वारा सम्मानित |
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ
सरस्वती के चित्र मर माल्यार्पण एवं डॉ. मधुर माथुर द्वारा सरस्वती वन्दना
से किया गया। डॉ. कुँवर बेचैन का स्वागत जुगनु जादूगर द्वारा जादू से
बनायी गयी माला पहनाकार किया गया। इसके बाद डॉ. कुँवर बेचैन को मानपत्र,
शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। अंकित गुप्ता अंक, कृष्ण
कुमार नाज़, जिया जमीर, जितेन्द्र कुमार जौली, संजीव आकाँक्षी आदि द्वारा
भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी डॉ. बेचैन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंकित गुप्ता अंक द्वारा डॉ. कुँवर बेचैन का लिखा हुआ गीत प्रस्तुत किया गया। इसे बाद कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक कवियों ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर डॉ. कुँवर बेचैन द्वारा भी अपन गीत एवं ग़ज़ले प्रस्तुत की गयीं, जिन्हे सुनकर सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये।
सम्मानित बाल चित्रकार |
इस अवसर पर अंकित गुप्ता अंक द्वारा डॉ. कुँवर बेचैन का लिखा हुआ गीत प्रस्तुत किया गया। इसे बाद कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक कवियों ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर डॉ. कुँवर बेचैन द्वारा भी अपन गीत एवं ग़ज़ले प्रस्तुत की गयीं, जिन्हे सुनकर सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश खन्ना ने की तथा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय
अच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार गोयल रहे। कार्यक्रम का संचालन
श्री जगदीप भटनागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बाल
चित्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें