शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

हरेराम बाजपेयी तथा योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई को किया गया सम्मानित

 हरेराम बाजपेयी तथा योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई को किया गया सम्मानित

                   आज दिनाँक 15 जुलाई, 2013 को राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की ओर से लाइनपार मुरादाबाद स्थित विश्नोई धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
                   कार्यक्रम में इन्दौर मध्य प्रदेश से पधारे श्री हरेराम बाजपेयी तथा मुरादाबाद के श्री योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई को मान-पत्र, प्रतीक चिन्ह, शॉल तथा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम में उपस्थित सभी को आनन्दित कर दिया। 
                   कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजभूषण सिंह गौतम अनुराग ने की मुख्य अतिथि हरेराम बाजपेयी तथा विशिष्ठ अतिथि आलोक कुमार रस्तोगी रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अम्बरीष गर्ग ने किया। कार्यक्रम में रामसिंह निःशंक, जितेन्द्र कुमार जौली रामदत्त द्विवेदी, सतीश सार्थक, रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ, कृपाल सिंह धीमान, विकास मुरादाबादी, के.पी. सिंह सरल आदि लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें