गुंजन प्रकाशन का लोकार्पण समारोह
आज दिनाँक 30 मई, 2013 को गुंजन प्रकाशन मुरादाबाद के तत्वावधान में
विश्वविख्यात शायर स्व. कृष्ण बिहारी नूर की पुण्यतिथि पर गन्ना भवन सिविल
लाइंस मुरादाबाद में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की
शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं डॉ. पूनम बंसल द्वार
सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करके की गई।
प्रो. ओमराज के ग़ज़ल संग्रह 'आहट है गलियारें में' तथा डॉ. कृष्ण कुमार नाज़ के ग़ज़ल संग्रह 'उगा है फिर नया सूरज' का लोकार्पण |
इस अवसर पर अशोक विश्नोई, अम्बरीष गर्ग, अंकित गुप्ता अंक, मक्खन
मुरादाबादी, मंसूर उस्मानी, मूलचन्द्र राज़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता रमाशंकर सिंह ने की। मुख्य अतिथि हरियाणा साहित्य अकादमी के
निदेशक डॉ. श्याम सखा श्याम एवं विशिष्ठ अतिथि गोविन्द गुलशन, मासूम
गाज़ियाबादी, माहेश्वर तिवारी, डॉ. रामानन्द शर्मा और वी.के. शुक्ल रहे।
कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र वर्मा व्योम ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें