गुरुवार, 6 जून 2013

जिगर मंच पर सम्मानित हुए साहित्यकार

 जिगर मंच पर सम्मानित हुए साहित्यकार

                      
योगेन्द्र वर्मा व्योम
डॉ. महेश दिवाकार
                           विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनाँक 5 जून, 2013 को जिला कृषि एवं विकास प्रदर्शनी में जिगर मंच पर पर्यावरण सांस्कृतिक संध्या का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री डांस इंस्टीट्यूट के कलाकारों द्वारा सरस्वती वन्दना से की गई।
                  
                    ]इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम मे चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. राकेश कुमार, डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान व डॉ. बबीता गुप्ता, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. एच.सी. महरोत्रा व साधना सहाय और साहित्य के क्षेत्र में डॉ. महेश दिवाकार, डॉ. प्रेमकुमारी कटियार व योगेन्द्र वर्मा व्योम को सम्मानित किया गया। 
डॉ. प्रेमकुमारी कटियार
                      इस अवसर पर राज्यमंत्री हाजी इकराम कुरैशी, मिसेज इंण्डिया इण्टरनेशनल की सेकेण्ड रनरअप निधि गुप्ता, आईएमए अध्यक्ष डॉ. अजय अग्रवाल, सपा जिलाध्यक्ष मनमोहन सैनी,  डॉ. नीरज गुप्ता, पीएनबी के मण्डल प्रमुख एस.के. बाधवा, पूर्व मेयर हुमायूं कदीर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक सुशील कुमार शर्मा एवं के.के. गुप्ता रहे तथा संचालन डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें