9 जून को किया जायेगा साहित्य मुरादाबाद का लोकार्पण
पिछले एक वर्ष पूर्व मुरादाबाद के युवा रचनाकार जितेन्द्र कुमार जौली
द्वारा मुरादाबाद के साहित्य एवं साहित्यकारों को इण्टरनेट पर लाने के लिए
साहित्य मुरादाबाद इण्टरनेट पत्रिका प्रारम्भ की गयी थी।
इस पत्रिका में मुरादाबाद के प्रत्येक साहित्यकार का एक-एक पृष्ठ तैयार
किया गया है, जिसमें रचनाकार का परिचय एवं रचनाएँ प्रकाशित की जा रहीं है।
पत्रिका अत्यन्त विस्तृत है और इसके निर्माण एवं विकास में काफी समय लगा
है।
साहित्य मुरादाबाद के सम्पादक मण्डल द्वारा साहित्य मुरादाबाद के लोकार्पण
का निर्णय लिया गया है। लोकार्पण समारोह का आयोजन 9 जून, 2013 (रविवार) को
आकाँक्षा विद्यापीठ मिलन विहार, मुरादाबाद में किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें