सोमवार, 10 जून 2013

डॉ. विनोद निगम नवगीत साधक सम्मान से सम्मानित

 डॉ. विनोद निगम नवगीत साधक सम्मान से सम्मानित

                              दिनाँक 9 जून, 2013 ई0 को मुरादाबाद की साहित्यिक संस्था 'अक्षरा' की ओर से नवीन नगर मुरादाबाद स्थित डॉ. माहेश्वर तिवारी के निवास हरसिंगाय में होशंगावाद (मध्य प्रदेश) के प्रसिद्ध नवगीतकार डॉ0 विनेद निगम को नवगीत साधक सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हे सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र, अंगवस्त्र और 2100 रुपये प्रदान किये गये।  कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। सरस्वती वन्दना डॉ0 मीना नक़वी ने प्रस्तुत की।
                            सम्मान के उपरान्त कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कवियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की तथा गीतों एवं नवगीतों के विषय में चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वर तिवारी ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ. अजय अनुपम रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र वर्मा व्योम ने किया।
                           अंकित गुप्ता अंक, मीना नक़वी, अजय अनुपम, ज़िया जमीर, पूनम बंसल, मनोज मनु, कृष्ण कुमार नाज़, शिशुपाल मधुकर, जगदीप भटनागर, आनन्द गौरव आदि ने काव्यपाठ किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें