शुक्रवार, 30 अगस्त 2013

ज्योति हिन्दुस्तानी का किया गया लोकार्पण

 ज्योति हिन्दुस्तानी का किया गया लोकार्पण

                   दिनाँक 11 अगस्त, 2013 को अखिल भारतीय साहित्य एवं संस्कृति संस्थान की ओर से नवीन नगर, मुरादाबाद स्थित मानसरोवर कन्या इण्टर कॉलेज में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुरादाबाद के प्रसिद्ध हास्य कवि श्री फक्कड़ मुरादाबादी द्वारा रचित गीतों की पुस्तक 'ज्योति हिन्दुस्तान की' का लोकार्पण किया गया।
                  कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणा वादिनी के चित्र पर माल्यार्पण तथा अंकित गुप्ता अंक द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करके की गई। कार्यक्रम मे अंकित गुप्ता अंक, यू.पी. सक्सेना अस्त, रामसिंह नि:शंक, शिशुपाल मधुकर, रघुराज सिंह निश्चल, विवेक निर्मल, योगेन्द्र रस्तोगी, के.पी. सिंह सरल, सतीश सार्थक, राकेश जैसवाल, रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ, ओंकार सिंह ओंकार, विकास मुरादाबादी, योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई आदि उपस्थित रहे। 
                   कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजकमल गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि श्री राजीव सक्सेना तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट वी.के. जौहरी रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक विश्नोई ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. राकेश जैसवाल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें