साहित्यकारों की नगरी मुरादाबाद मेँ सैंकड़ो साहित्यकार निवास करते है। इनमे से अनेक साहित्यकार पूरे देश में प्रसिद्ध हैं तथा कुछ ने अन्तरर्राट्रीय स्तर की ख्याति भी प्राप्त की है। परन्तु इन्टरनेट पर उपलब्धता की दृष्टि से मुरादाबाद का साहित्य पिछड़ा हुआ है। मुरादाबाद के कुछ गिने-चुने साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ ही इन्टरनेट पर उपलब्ध है। इस दिशा मे भाई अवनीश सिंह चौहान एवं योगेन्द्र वर्मा व्योम प्रयासरत है। यह ब्लॉग मुरादाबाद के साहित्यिक हवन मेँ मेरी एक आहुति मात्र है। यह ब्लॉग मुरादाबाद के साहित्यकारों को इन्टरनेट पर लाने का मेरा प्रयास है, ताकि देश-विदेश के लोग मुरादाबाद के साहित्य से परिचित होकर इससे लाभ उठा सकें।
-जितेन्द्र कुमार जौली
www.sahityambd.blogspot.com
email-
sahityambd@yahoo.com
sahityamoradabad920@gmail.com
-जितेन्द्र कुमार जौली
www.sahityambd.blogspot.com
email-
sahityambd@yahoo.com
sahityamoradabad920@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें