14 अगस्त, 2011 को राष्ट्रीय भाषा हिन्दी प्रचार समिति की ओर से स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गायत्री प्रज्ञा पीठ लाईनपार मुरादाबाद मेँ कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी।
इस अवसर पर कवियोँ ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत एवं मुरादाबाद के वर्तमान परिपेक्ष्य से सम्बन्धित कविताओँ द्वारा अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम अध्यक्ष-डॉ0 प्रेमावती उपाध्याय
मुख्य अतिथि-डॉ0ओमाचार्य
सरस्वती वन्दना एवं
संचालन-रामसिहँ निःशंक।
गोष्ठी मेँ जितेँद्र कुमार जौली, योगेंद्र पाल सिहँ विश्नोई, अशोक विश्नोई, ब्रजभूषण सिहँ गौतम अनुराग, विकास मुरादाबादी, ओमकार सिहँ ओँकार, मनोज वर्मा मनु, रघुराज सिहँ निश्चल, योगेँद्र वर्मा व्योम, रामदत्त द्विवेदी, राम बहादुर सक्सैना, श्रीकृष्ण शर्मा, कालीचरन विश्नोई आदि ने काव्यपाठ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें