सोमवार, 7 मई 2012

'लौटकर बुद्धू घर को आए' का लोकार्पण

'लौटकर बुद्धू घर को आए' का लोकार्पण
                                      
फक्कड़ मुरादाबादी की पुस्तक 'लौटकर बुद्धू घर को आए' का लोकार्पण
                                     दिनाँक 6 मई, 2012 को विश्व हास्य दिवस के अवसर पर संकेत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से नोसगे स्कूल कांठ रोड मुरादाबाद में फक्कड़ मुरादाबादी का सम्मान और उनकी पुस्तक 'लौटकर बुद्धू घर को आए' का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। सरस्वती वन्दना वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 मक्खन मुरादाबादी ने की। मुख्य अतिथि दीपक अग्रवाल थे तथा संचालन अम्वरीष गर्ग ने किया।
                                      कार्यक्रम में अशोक विश्नोई, हुक्का बिजनौरी, आनन्द गौतम, योगेन्द्र वर्मा व्योम, रवि चतुर्वेदी, विवेक निर्मल, रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ, जितेन्द्र कुमार जौली, पुष्पेन्द्र वर्णवाल, सतीश सार्थक, अंकित गुप्ता अंक, मनोज मनु, रामदत्त द्विवेदी, रघुराज सिंह निश्चल, शोभा आर्य,योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें