परिचय- श्री सतीश गुप्ता 'फ़िगार'
जन्म स्थान : मुरादाबाद (उ0प्र0)
पिता का नाम : स्व0श्री भगवत सरन गुप्ता
लेखन की विधाएँ : ग़ज़ल, गीत, कविता, मुक्तक, दोहे आदि
शिक्षा : एम0ए0, एल0एल0बी0
संप्रति : अधिवक्ता मुरादाबाद।
प्रकाशन : फ़िक्रे-जमील (ग़ज़ल संग्रह) उर्दू एवं हिन्दी में। ख़्वाबे-परीशाँ, उर्दू में। अक्से-जमाल (ग़ज़ल संग्रह) उर्दू में। कौसरे-मिदहत (मनक़बत) उर्दू में। कसक (काव्य-संग्रह) हिन्दी में।अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्बद्धता : काव्य सुधा साहित्यिक मंच, मुरादाबाद।
सम्मान : राष्ट्रीय भाषा हिन्दी प्रचार समिति सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित
पता : 2/274, बुद्धि विहार, दिल्ली रोड, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 0591-6454723
Mr.Satish Gupta 'Figaar'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें