शनिवार, 2 फ़रवरी 2013

अखिल भारतीय साहित्य कला मंच द्वारा साहित्यकार सम्मान-2013 हेतु प्रविष्ठियाँ आमन्त्रित

अखिल भारतीय साहित्य कला मंच द्वारा साहित्यकार सम्मान-2013 हेतु प्रविष्ठियाँ आमन्त्रित

                                    सम्मान समारोह का आयोजन 8 जून, 2013 से 11 जून, 2013 को काठमान्डू (नैपाल) में किया जायेगा।  हिन्दी के जो साहित्यकार प्रविष्टियाँ भेजना चाहते हैं, वे अपनी साहित्यिक उपलब्धियों के विवरण के साथ प्रकाशित किसी एक विधा की कृति की दो प्रतियाँ, एक रंगीन पासपोर्ट आकार का छायाचित्र और दो लिफाफों पर अपना पता लिखकर एवं पाँच-पाँच रुपये के टिकट लगाकर पंजीकृत डाक से 15 मार्च 2013 तक निम्न पते पर प्रेषित करें-
डॉ0 महेश दिवाकर
(अखिल भारतीय साहित्य कला मंच, मुख्यालय- मुरादाबाद, उ0प्र0)
कार्यालयः सरस्वती भवन, मिलन विहार , देहली राजमार्ग, मुरादाबाद-244001
फोन नं. -9927383777 (अध्यक्ष), 09319618169, 9897038128
(महासचिव)

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया पत्रक पढ़े- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें