स्त्री आर्य समाज का कवि-सम्मेलन
अम्बरीष गर्ग |
इस अवसर पर कवियों ने सामाजिक, देशभक्तिपूर्ण एवं हास्य-व्यंग्य की रचनाएँ प्रस्तुत की। काव्यपाठ करने वालो में रवि चतुर्वेदी, जितेन्द्र कुमार जौली, अशोक विश्नोई, डा. प्रेमवती उपाध्याय, फक्कड़ मुरादावादी, योगेन्द्र वर्मा व्योम, अम्बरीष गर्ग, संयम वत्स मनु, रघुराज सिंह निश्चल, रामसिंह निःशंक शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बरीष गर्ग ने किया।
इस अवसर पर सुधा आर्य, निर्मल आर्य, निष्ठा वेदालंकार, कल्पना, शशिबाला, कनकलता, सोमप्रभा, अखिलेश, रूपम रस्तोगी, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें