जनवादी लेखक संघ की रचना-गोष्ठी
दिनाँक 27 जनवरी, 2013 को जनवादी लेखक संघ की ओर से जिगर कालोनी में रचना-गोष्ठी आयोजित की गई। रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से माहौल को आनन्दमय बना दिया। कार्यक्रम में योगेन्द्र वर्मा व्योम, कृष्ण कुमार नाज़, अंकित गुप्ता अंक, सतीश सार्थक, रामदत्त द्विवेदी, शिशुपाल मधुकर, ज़िया ज़मीर आदि ने रचना पाठ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 अजय अनुपम ने की। मुख्य अतिथि अशोक विश्नोई तथा विशिष्ट अतिथि ओमकार सिंह ओंकार रहे। संचालन राजीव सक्सेना ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें