मुरलीधर को प्रो0 महेन्द्र प्रताप सम्मान
दिनाँक 14 अक्टूबर, 2012 को साहित्यिक संस्था अंतरा की ओर से हरगुलाल बिल्डिंग कटरा नाज मुरादाबाद में आयोजित कवि गोष्ठी में महाराष्ट्र से पधारे मुरलीधर पाण्डेय को प्रो0 महेन्द्र प्रताप स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हे सम्मान स्वरुप अंगवस्त्र, मानपत्र, श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कवि गोष्ठी में जिया जमीर, योगेन्द्र वर्मा व्योम, के0के0सक्सेना, ओंकार सिंह ओंकार, कृष्ण कुमार नाज़, रघुराज सिंह निश्चल, अजय अनुपम, उदय अस्त आदि ने काव्यपाठ किया। अध्यक्षता प्रोफेसर ओमराज तथा संचालन सुप्रीत गोपाल तथा पूनम श्रीवास्तव ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें