'युगों की प्रतिक्षा' का विमोचन
'युगों की प्रतीक्षा' का विमोचन किया गया |
दिनाँक 10 फरवरी, 2012 को सतीश सार्थक द्वारा रचित पुस्तक 'युगों की
प्रतीक्षा' का विमोचन शिव वरदान सनातन धर्म मन्दिर रेलवे हरथला कालोनी में
किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के चित्र पर मार्ल्यापण करके की
गई।
पुस्तक 'युगों की प्रतीक्षा' गीत, गज़ल एवं कविताओं का संग्रह है। इस अवसर
पर सतीश सार्थक ने अपनी कुछ रचनाओं का पाठ भी किया। कार्यक्रम में
योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई, विकास मुरादाबादी, शिशुपाल मधुकर, मुकुल
रुहेला, अशोक विश्नोई, अम्बरीष गर्ग, रामसिंह नि:शंक, राजदीप रुहेला, मनोज
रुहेला, रघुराज निश्चल, रामदत्त द्विवेदी, मधुलिका रुहेला आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 अजय अनुपम ने की। मुख्य अतिथि राजीव सक्सेना
तथा विशिष्ट अतिथि मक्खन मुरादाबादी रहे। संचालन डॉ0 कृष्ण कुमार नाज़ ने
किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें