सोमवार, 24 जून 2013

नकुल त्यागी के मुक्तक

 नकुल त्यागी के मुक्तक

कहीं पर मूल चलता है, कहीं अनुवाद चलता है,
कहीं अपवाद चलता है, कहीं प्रतिवाद चलता है। 
परन्तु हमने यहाँ देखा, सेलेक्शन में इलेक्शन में, 
 हमेशा भाई-भतीजावाद चलता है॥ 

सभी हिन्दू सभी मुस्लिम, सब सिक्ख ईसाई भाई है, 
मजहब-धर्म और जाति बिरादरी, हमने ही तो बनाई हैं,
 एक गलदस्ते के खिले फूल हम, देश हमारा एक चमन, 
नमन करें इसे नमन करें इसे, ले ले इसी पर सातों जन्म

 -नकुल त्यागी
पता : 5, कृष्णा कालोनी, चन्द्र
नगर, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 0591 2430757, 9897983459


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें