परिचय-श्री अशोक विश्नोई
जन्मतिथि : 10 अगस्त, 1945
पिता का नाम : स्व0 श्री यशपाल सिंह विश्नोई
सम्पादन : हृदय उद्गार, सिने पायल, सागर तरंग, चित्रक, बसन्त विहार, ज्योति पथ, इक्कीस अक्टूबर के नाम, सीप और मोती, उपासना, समय के रंग, संकेत, आकार
प्रकाशन : सुबह होगी (लघुकथा-संग्रह) संवेदना के स्वर (काव्य संग्रह) अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान : 'साहित्य श्री' सम्मान, पं0 ज्वालादत्त शर्मा जन्म शताब्दी 'कथा सम्मान', 'डॉ0 हितेश गुप्ता' साहित्यिक सम्मान, इण्टरनेशनल एसोसियेशन ऑफ लायन्स क्लब कानपुर द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान, शिव शक्ति शरण कोठीवाल स्मारक समिति द्वारा साहित्य श्री' सम्मान, व्योम साहित्यिक संस्था बिजनौर द्वारा 'राही स्मृति सम्मान' समेत अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित
विशिष्ट : सागर तरंग प्रकाशन के स्वामी, ग़ज़लों व भेटों के ओडियो कैसेट तथा एलबम का निर्माण, संकेत साहित्यिक मंच के संस्थापक / अध्यक्ष, भारतीय संस्कृति मंच के अध्यक्ष, 'सापेक्ष' त्रैमासिक पत्रिका के सम्पादक
पता : डी-12, अवन्तिका कॉलोनी, एम0डी0ए0, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 9411809222
Mr. Ashok Vishnoi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें