सोमवार, 26 दिसंबर 2011

श्री विकास मुरादाबादी

परिचय-श्री विकास मुरादाबादी

श्री विकास मुरादाबादी
वास्तविक नाम : रामगोपाल भास्कर
जन्मतिथि : 1 जनवरी, 1947
जन्म स्थान : ग्राम मिठनपुर, जे0पी0 नगर (उ0प्र0)
शिक्षा : एम0ए0 (हिन्दी)
लेखन की विधाएँ : कविता, मुक्तक, गीत, ग़ज़ल, दोहे
प्रकाशन : अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
संस्थापक : 'काव्य संदेश' साहित्यिक संस्था
पता : 'काव्यांजली' 2/267, बुद्धि विहार, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 9997235297



मुक्तक 

दुखियो की सेवा यार कर पाने की बात कर,
मत चाँद तारे तोड़कर लाने की बात कर।
यह जिन्दगी थोड़ी सी है इसका भरोसा क्या,
यह खुद समझ औरो को समझाने की बात कर॥

मैं नही कहता गगन में मत उड़ो तुम,
जो दिशा भाऐ उधर को ही मुड़ो तुम।
लोग पशुओं से भी बदतर हैं जमीं पर,
कितना अच्छा हो कि इनसे भी जुड़ो तुम॥

अच्छ है स्वस्थ्य के लिए तुम खा रहे हो कम,
उससे भी बहुत अच्छा है तुम खा रहे हो गम।
पीड़ित हैं जो उनकी तरफ भी गौर कीजिए,
दुखियो की सेवा से बड़ा कोई नही धरम॥

-विकास मुरादाबादी

Vikas Moradabadi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें