परिचय-श्री योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई
जन्मतिथि : 15 जुलाई, 1935
पिता का नाम : स्व0 श्री धर्मवीर सिंह विश्नोई
माता का नाम : स्व0 श्रीमती चन्द्रावती
पत्नी का नाम : श्रीमती शारदा रानी
शिक्षा : एम0ए0 हिन्दी, साहित्य रत्न
लेखन की विधाएँ : कविता, नयी कविता, मुक्तक, समीक्षा, गीत, निबन्ध, संस्मरण
प्रकाशित कृति : आकाश भर आनन्द, मौन सन्देशा, अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान : अखिल भारतीय साहित्य कला मंच, बिजनौर, हिन्दी परिवार, इन्दौर, संस्कार भारती, मुरादाबाद आदि संस्थाओं द्वारा सम्मानित
विशिष्ट : आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर रचनायें प्रसारित, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति मुरादाबाद के संरक्षक
सम्प्रति : वरिष्ठ टिकट निरीक्षक (से0नि0) रेलवे विभाग, मुरादाबाद
पता : कृष्णापुरी, लाइनपार S-5/1123, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 0591 2482772
समर्पण
पास मेरे कुछ नहीं क्या दे सकूँगा मैं किसी को।
माँगना तेरी नियति है माँगले मुझसे मुझी को॥
देने वाला दे रहा है रात दिन देता सभी को।
किन्तु बिन माँगे मिला संतोष का धन आदमी को॥
माँगना हितकर नही है ज्ञान इसका हर किसी को।
एक दाता है सभी का दे रहा सब कुछ सभी को॥
दौलत सभी बिखरी पड़ी है यह पता है हर किसी को।
जितनी भी चाहें उठा लो जितनी हिम्मत जिस किसी की॥
बाँट देता है सभी कुछ शर्त केवल एक है।
बन्धु! कुछ पाने से पहले कर समर्पित जिन्दगी को॥
- योगेन्द्रपाल सिंह विश्नोई
YOGENDRA PAL SINGH VISHNOI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें