डॉ0 मीना नक़वी
नाम : डा. मुनीर ज़हरा
उपनाम : डा. मीना नक़वी
जन्मतिथि : 20 मई, 1955 ई.
जन्म स्थान : नगीना, जिला बिजनौर (उ.प्र.)
पिता का नाम : स्व. इल्तेजा हुसैन ज़ैदी
शिक्षा : एम.ए.(हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत), बी.ए.एम.एस.
व्यवसाय : चिकित्सक (कार्यक्षेत्र-मुरादाबाद)
लेखन की विधाएँ : कहानी, कविता, गीत, ग़ज़ल, नज़्म आदि
प्रकाशित कृतियाँ : सायबान (उर्दू शेरी मजमूआ), बादबान (उर्दू शेरी मजमूआ), दर्द पतझड़ का (हिन्दी ग़ज़ल संग्रह), किरचियाँ दर्द की (उर्दू शेरी मजमूआ), किरचियाँ दर्द की (हिन्दी ग़ज़ल संग्रह), जागती आँखें (नज़्म, ग़ज़ल संग्रह उर्दू), धूप-छाँव (गीत-ग़ज़ल.कविता संग्रह हिन्दी), मंजिल (ग़ज़ल संग्रह उर्दू..हिन्दी), अकीदत के फूल (हम्द , नात , सलाम, मनक़बत), कहानियाँ, कवितायें , गीत, ग़ज़लें , नज़्में, एवं अनुवाद देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। 150 से अधिक किताबों पर लेख, एवं समीक्षायें, समसामयिक एवं साहित्यिक लेख।
सम्पादन : आकार, अनियतकालीन पत्रिका
सम्मान : प्रेरणा मंच सम्मान, सरस्वती परिवार सम्मान, स्वर्गीय देशराज वर्मा सम्मान, डाॅ. कैलाश गौरव स्मृति सम्मान, अखिल भारतीय कला मंच का गीति-काव्य सम्मान, तूफ़ानी क़ाफिला द्वारा सर्वश्रेष्ठ कवयित्री सम्मान, सुर-साधना हरियाणा सम्मान, शकुन्तला प्रकाश गुप्ता कला मंच द्वारा साहित्य कला-मंच सम्मान, भिलाई वाणी द्वारा बेहतरीन ग़ज़लकारा सम्मान, कैफ़ मैमोरियल सोसायटी द्वारा बेहतरीन शायरा सम्मान, बिहार उर्दू एकेडमी द्वारा रम्ज़ अजीमाबादी एवार्ड 2013 (किरचियाँ दर्द की), बिहार उर्दू एकेडमी द्वारा "जमील मज़हरी एवार्ड 2015 (जागती आँखे), जिगर मुरादाबादी अवार्ड, मुमताज महल सम्मान समेत अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित
विशिष्ट : आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से रचनाओ का प्रसारण
पता : मीना नर्सिंग होम, अगवानपुर, मुरादाबाद 244502 (उ.प्र.)
सम्पर्क : 09458836705, 09015337072
Updated on 29 June, 2017
Dr. Meena Naqvi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें