परिचय-श्री रघुराज सिंह 'निश्चल'
पिता का नाम : स्व0 श्री हरप्रसाद सिंह
माता का नाम : स्व0 श्रीमती गंगा देवी
पत्नी का नाम : श्रीमती राजदुलारी
शिक्षा : इण्टरमीडिएट
कार्यक्षेत्र : सेवा-निवृत्त रेलवे कर्मिक मुरादाबाद
लेखन की विधाएँ : कविता, गीत, गज़ल, बाल-कविताएँ, मुक्तक, व्यंग्य, समीक्षा, दोहे,
प्रकाशन : हम बालक भोले भाले हैं (बाल-कविता संग्रह) अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान : सागर तरंग प्रकाशन, मुरादाबाद द्वारा 'शब्द भास्कर' सम्मान, सत्य नारायण साहित्यिक मंच मेरठ द्वारा 'साहित्य गौरव' सम्मान, सरस्वती परिवार, मुरादाबाद द्वारा 'बाल-साहित्य शिरोमणि' सम्मान, खादी और ग्राम-उद्योग, मुरादाबाद द्वारा सम्मानित
विशिष्ट : काव्य सुधा साहित्यिक मंच के संस्थापक एवं महासचिव तथा राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के संयुक्त सचिव
पता : 'राजमन्दिर', मिलन विहार, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 09457291528
मेरा टोमी
मेरा टोमी काला काला।
बड़ा अनोखा बड़ा निराला॥
जब भी कोई आहट होती,
अपने कान खड़े कर लेता।
भौंक भौंक कर जोर जोर से,
सबको चौकन्ना कर देता॥
देखो कैसा है रखवाला।
मेरा टोमी काला काला॥
यहाँ वहाँ मुँह नही डालता,
अपने बर्तन में ही खाता।
जैसे ही मैं उसे बुलाता,
एक इशारे से आ जाता॥
कितनी आज्ञा पालन वाला।
मेरा टोमी काला काला॥
बालक उसे छेड़ते रहते,
कभी नहीं वह उन्हे काटता।
उछल कूदकर पूँछ हिलाता,
उन्हे खिलाता पाँव चाटता॥
वफादार है सबसे आला।
मेरा टोमी काला काला॥
-रघुराज सिंह 'निश्चल'
RAGHURAJ SINGH 'NISHCHAL'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें