हिन्दी साहित्य संगम की कवि गोष्ठी
हिन्दी साहित्य संगम की कवि गोष्ठी में उपस्थित कवि |
4 दिसम्बर, 2011 को हिन्दी साहित्य संगम की ओर से गायत्री प्रज्ञा पीठ लाईनपार मुरादाबाद में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी।
इस अवसर पर कवियोँ ने अपनी कविताओँ द्वारा हृदय के उद्गार व्यक्त किये तो श्रोता भी ताली बजाये बिना नहीं रह पाये।
कार्यक्रम अध्यक्ष- श्री रामलाल अन्जाना, मुख्य अतिथि-श्री योगेंद्र पाल सिंह विश्नोई, विशिष्ट अतिथि-श्री अवनीश सिंह चौहान, सरस्वती वन्दना-श्री राजेन्द्र मोहन शर्मा श्रृंग, संचालन-जितेन्द्र कुमार जौली। गोष्ठी में विकास मुरादाबादी, योगेंद्र वर्मा व्योम, रामदत्त द्विवेदी, दयाराम पुरुषार्थी, अंकित गुप्ता अंक आदि ने काव्यपाठ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें