अंतरा की मासिक कवि गोष्ठी
दिनाँक 10 मार्च, 2013 को साहित्यिक संस्था अंतरा की ओर से हरगुलाल बिल्डिंग कटरा ऩाज, मुरादाबाद में मासिक कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इसके बाद रचनाकारों ने काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम मे मक्खन मुरादाबादी, कृष्ण कुमार नाज़, शिवअवतार सरस, रामदत्त द्विवेदी, विकास मुरादाबादी, वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी, ओमकार सिंह ओमकार, ज़िया जमीर, मनोज रस्तोगी, अजय अनुपम, सुप्रीत गोपाल, पूनम श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें