शुक्रवार, 15 मार्च 2013

राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की मासिक कवि-गोष्ठी

 राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की मासिक कवि-गोष्ठी
             
                    14 मार्च, 2013 को राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की ओर से संस्था के संरक्षक योगेन्द्र पाल सिंह विश्नोई के निवास लाईनपार मुरादाबाद मे मासिक कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी।
अंकित गुप्ता अंक
                     इस अवसर पर कवियो ने होली तथा भाईचारे की  भावना से ओतप्रोत एवं समाज के वर्तमान परिपेक्ष्य से सम्बन्धित कविताओ द्वारा अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पेन्द्र वर्णवाल ने की। मुख्य अतिथि श्री अशोक विश्नोई तथ विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह ओंकार रहे। सरस्वती वन्दना अंकित गुप्ता अंक और संचालन रामसिंह निःशंक ने किया।
                     गोष्ठी मे जितेन्द्र कुमार जौली, रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ, रघुराज सिंह निश्चल, रामदत्त द्विवेदी, यूपी सक्सेना अस्त, शिवावतार सरस, विकास मुरादाबादी, महेश दिवाकर आदि ने काव्यपाठ किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें