शनिवार, 5 जनवरी 2019

बाल साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित किए गए सरस

बाल साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित किए गए सरस

       दिनांक 4 जनवरी, 2019 को नवोदित साहित्यिक संस्था 'हस्ताक्षर' के तत्वावधान में, मुरादाबाद के वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री शिव अवतार 'सरस' के आवास पर, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुरादाबाद के अति बुज़ुर्ग साहित्यकारों को उनके जन्मदिन पर, उनके आवास पर सम्मानित किए जाने की श्रृंखला के आरंभ में, मुरादाबाद के वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री शिव अवतार 'सरस' को उल्लेखनीय बाल साहित्य-सृजन के लिए प्रतीक चिन्ह, अंग-वस्त्र, मान-पत्र एवं श्रीफल भेंट कर 'बाल साहित्य साधक सम्मान' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ० माहेश्वर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि डॉ० रामानंद शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० मक्खन 'मुरादाबादी' रहे। संचालन योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' ने किया एवं आभार-अभिव्यक्ति राजीव 'प्रखर' द्वारा की गई।


       इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकारों/रचनाकारों ने श्री सरस जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, उनके साहित्यिक योगदान व समर्पण को व्यक्त किया। श्री सरस जी की प्रकाशित कृतियों में, 'नोंकझोंक', 'अभिनव मधुशाला', 'सरस संवादिकाएं', 'नई उमंग', 'पर्यावरण पचीसी' आदि बाल-साहित्य में काफ़ी चर्चित रही हैं। इस अवसर पर श्री सरस जी ने अपनी कुछ रचनाओं का पाठ भी किया।

       कार्यक्रम में हेमा तिवारी भट्ट, मोनिका 'मासूम', राजीव 'प्रखर' योगेन्द्र वर्मा 'व्योम', अशोक विश्नोई, डॉ० प्रेमवती उपाध्याय, डॉ० कृष्ण कुमार 'नाज़', श्री विश्व अवतार जैमिनी, काव्य सौरभ रस्तोगी, ओंकार सिंह 'ओंकार', डॉ० अर्चना गुप्ता, श्रीकृष्ण शुक्ल, शिशुपाल मधुकर, रामदत्त द्विवेदी, डॉ० मक्खन 'मुरादाबादी' आदि ने भी काव्य पाठ किया।

1 टिप्पणी: