रविवार, 4 फ़रवरी 2018

निर्झरिणी पत्रिका के डाॅ० कृष्ण कुमार नाज़ पर केन्द्रित विशेषांक का किया गया लोकार्पण 

     दिनांक 4 फरवरी, 2018 को मुरादाबाद की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था 'हिन्दी साहित्य संगम' के तत्वावधान में "लोकार्पण समारोह एवं काव्य-गोष्ठी" का आयोजन मिलन विहार, मुरादाबाद स्थित आकांक्षा विद्यापीठ इण्टर काॅलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके पश्चात आनन्द कुमार गौरव ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की।



       कार्यक्रम में मुरादाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कृष्ण कुमार 'नाज़' के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित बरेली से प्रकाशित पत्रिका 'निर्झरिणी' के ताज़ा जनवरी 2018 अंक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नवगीतकार डॉ माहेश्वर तिवारी ने की, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरादाबाद के पूर्व प्राचार्य डॉ रामानंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि सुविख्यात हास्य-व्यंग्य कवि डॉ मक्खन मुरादाबादी रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र वर्मा 'व्योम' ने किया। आभार अभिव्यक्ति संस्था के अध्यक्ष श्री रामदत्त द्विवेदी ने प्रस्तुत की।

       कार्यक्रम में स्थानीय साहित्यकार सर्वश्री डॉ चन्द्रभान सिंह यादव, अशोक विश्नोई, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ पूनम बंसल, डॉ मनोज रस्तोगी, राजीव प्रखर, जितेन्द्र कुमार जौली, श्रीकृष्ण शुक्ल, के०पी०सरल, अम्बरीष गर्ग, मनोज मनु, मोनिका मासूम, हेमा तिवारी भट्ट, रामेश्वर प्रसाद वशिष्ठ, डॉ प्रदीप रस्तोगी, विनोद भावुक, शरर हसनपुरी, ख्याल मुरादाबादी, प्रशान्त मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह, सुमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें