रविवार, 4 फ़रवरी 2018

भोपाल में सम्मानित किए गए योगेन्द्र वर्मा व्योम 

      दिनांक 23 जनवरी, 2018 को मध्य प्रदेश की प्राचीनतम एवं प्रतिष्ठित साहित्य, संगीत व कला को समर्पित संस्था 'अभिनव कला परिषद्' द्वारा भोपाल में आयोजित अपने 55वें वार्षिक समारोह 'कला पर्व-उत्सव गणतंत्र' में गीत-नवगीत तथा समीक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सृजन के लिए योगेन्द्र वर्मा व्योम जी को "अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण" से सम्मानित किया गया। 



        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, विशिष्ट अतिथि सांसद आलोक संजर व आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे एवं संस्था के संस्थापक महासचिव सुरेश तांतेड़ द्वारा अंगवस्त्र ओढाकर तथा प्रतीकचिन्ह, सम्मानपत्र व श्रीफल भेंट किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्वतंत्रता आंदोलन के 90 वर्षों के संघर्ष पर केन्द्रित डॉ रामबल्लभ आचार्य द्वारा लिखित काव्य-रूपक "मुक्ति का महायज्ञ" की साभिनय संगीतमय प्रस्तुति प्रसिद्ध रंगकर्मी मोहन द्विवेदी के निर्देशन में लगभग तीन दर्जन कलाकारों द्वारा भव्य रूप में प्रस्तुत की गई। 

         कार्यक्रम में भोपाल के अनेक साहित्यकार सर्वश्री यतीन्द्रनाथ राही, कृष्ण बक्षी, दिनेश प्रभात, विनोद निगम, शिव कुमार अर्चन, नरेन्द्र दीपक , ज़हीर कुरैशी, मनोज जैन मधुर, डॉ मधु शुक्ला, डॉ संध्या सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश जैमिनी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें