सोमवार, 14 अगस्त 2017

कवियों ने प्रस्तुत की देशभक्ति कविताएँ

राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति ने किया काव्य-गोष्ठी का आयोजन


             १४ अगस्त, 2 17 ई० को स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माटष्मी की पूर्व संध्या पर, 'राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, मुरादाबाद' की ओर से एक काव्य-गोष्ठी का आयोजन, विश्नोई धर्मशाला, लाइनपार, मुरादाबाद में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. मीना कौल ने की। मुख्य अतिथि श्री ओंकार सिंह 'ओंकार' एवम् विशिष्ट अतिथि श्री रमेश चन्द्र गुप्ता रहे। सरस्वती वन्दना रामसिंह 'निशंक' ने प्रस्तुत की एवम् संचालन राजीव 'प्रखर' ने किया।



             रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों को सशक्त रूप से उठाया। साथ ही देशभक्तिपूर्ण रचनाओ से श्रोताओं को मुग्ध कर लिया। अशोक 'विद्रोही', राजीव 'प्रखर', रामसिंह 'निशंक', रामेश्वर वशिष्ठ, कृपाल सिंह धीमान, जय प्रकाश विश्नोई, वीरेन्द्र सिंह 'बृजवासी', डॉ. अम्बरीश गर्ग, रघुराज सिंह 'निश्चल', यगेन्द्रपाल विश्नोई, ओंकार सिंहल'ओंकार', डॉ. मीना कौल, रमेश गुप्ता एवम् रमेश यादव 'कृष्ण' ने काव्य पाठ किया। डॉ. अम्बरीश गर्ग द्वारा आभाराभिव्यक्ति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें