शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

अखिल भारतीय साहित्य कला मंच करेगा साहित्यकारों को सम्मानित

अखिल भारतीय साहित्य कला मंच करेगा साहित्यकारों को सम्मानित
                                  अखिल भारतीय साहित्य कला मंच द्वारा दिनाँक 14 अक्टूबर, 2012 को शहनाई मण्डप, मुरादाबाद में 26 वे वार्षिक साहित्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। पुस्तकों का लोकार्पण, साहित्यकार सम्मान एवं कवि गोष्ठी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगी। मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ0 महेश दिवाकर ने बताया कि इस वर्ष 30 साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा।
                                 इस बार केरल के डॉ0 टंकमणि अम्मा, कोलकाता के डॉ0 अमरनाथ, आंध्र प्रदेश की डॉ0 जी0पद्‌मजा देवी, महाराष्ट्र के डॉ0 सुरेश माहेश्वरी, विशाखापट्टनम्‌ के डॉ0 सुरपनेनि शेषारत्नम्‌, मुम्बई के श्री मुरलीधर पाण्डेय, चेन्नई के डॉ0 सी मणिकंठन, गुजरात के डॉ0 सूर्यदीन यादव, आगरा के डॉ0 रामावतार शर्मा, बिहार के डॉ0 दीनानाथ सिंह, जम्मू कश्मीर के डॉ0 निज़ामुद्दीन, सिकन्दराबाद के डॉ0 एम0 रंगैय्या, असम के डॉ0 देवेनचन्द्रदास सुदामा, नागालैण्ड के डॉ0 बी0पी0 फिलिप, अहमदाबाद के डॉ0 अंजना संधीर, हिमाचल प्रदेश की डॉ0 रीता सिंह, दिल्ली के डॉ0 आलोक कुमार रस्तोगी, हरियाणा के डॉ0 अमृतलाल मदान, छत्तीसगढ़ के श्री अशोक सिंधई, गाजियावाद कीडॉ0 बीना बदुकी, सुल्तानपुर के श्री आद्याप्रसाद सिंह प्रदीप, मेरठ के श्री मनोज कुमार मनोज, कानपुर के श्री वीरेन्द्र आस्तिक, आजमगढ़ के श्री जगदीशप्रसाद बरनवाल कुंद, मुरादाबाद के श्री सुशील कुमार शर्मा, भोपाल के श्री कुंवर किशोर टंडन, मुरादाबाद के श्री शचीन्द्र भटनागर, बरेली के श्री ज्ञानस्वरूप सक्सेना कुमुद, लखनऊ के श्री मुनुवा सिंह चौहान, तथा मंसूरी के श्री रूपनारायण सोनकर को सम्मानित किया जायेगा। 
                              सभी रचनाकारो को सम्मान स्वरूप मानपत्र, शॉल, प्रतीक चिन्ह तथा नकद धनराशि भी दी जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें