शनिवार, 13 अक्तूबर 2012

हिन्दी साहित्य संगम का लोकार्पण समारोह

हिन्दी साहित्य संगम का लोकार्पण समारोह   
                             दिनाँक 7 अक्टूबर, 2012 को हिन्दी साहित्य संगम की ओर से मिलन विहार में कवि-गोष्ठी एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इसके बाद कवि-गोष्ठी में रचनाकारों ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में मुरादाबाद साहित्यकार दूरभाष निर्देशिका का लोकार्पण किया गया। दूरभाष निर्देशिका मुरादाबाद के 62 साहित्यकारों के मोबाइल एवं टेलीफोन नम्बरों तथा पतों का संकलन है, जिन्हे योगेन्द्र वर्मा व्योम द्वारा संकलित किया गया है।
                            कार्यक्रम मेँ विकास मुरादाबादी, रामसिंह नि:शंक, योगेन्द्र वर्मा व्योम, यू0पी0 सक्सेना, विजय सिंह, रामदत्त द्विवेदी, रघुराज सिंह निश्चल, ओमकार सिंह ओंकार, गिरीश चन्द्र गुप्ता आदि ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 महेश दिवाकर ने की। मुख्य अतिथि मीना नक़वी तथा विशिष्ट अतिथि राजीव सक्सेना और आनन्द गौरव रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार जौली ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें