साहित्यकार का लोकार्पण
साहित्यकार का लोकार्पण |
दिनाँक 9 सितम्बर, 2012 को आकाँक्षा विद्यापीठ इण्टर कॉलिज मिलन विहार, मुरादाबाद में निरुपमा प्रकाशन मेरठ द्वारा प्रकाशित तथा मुकेश नादान द्वारा सम्पादित काव्यकृति साहित्यकार का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वन्दना से की गई। पुस्तक में मुरादाबाद के रचनाकार रघुराज सिंह निश्चल सहित पाँच रचनाकारो की रचनाएँ प्रकाशित की गई हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश फिगार ने की। मुख्य अतिथि राजीव सक्सेना एवं मुकेश नादान तथा विशिष्ट अतिथि अशोक विश्नोई रहे। संचालन अम्बरीश गर्ग ने किया ।
इसके बाद आयोजित कवि गोष्ठी में विकास मुरादाबादी, रामसिंह नि:शंक, योगेन्द्र वर्मा व्योम, यू0पी0 सक्सेना, जितेन्द्र कुमार जौली, रामदत्त द्विवेदी, रघुराज सिंह निश्चल, ओमकार सिंह ओंकार आदि ने काव्यपाठ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें