गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

फक्कड़ मुरादाबादी को किया जायेगा सम्मानित

फक्कड़ मुरादाबादी को किया जायेगा सम्मानित 
                              
                        दिनाँक 25 अप्रैल, 2012 को सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था संकेत की बैठक का आयोजन संस्था के कोर्ट रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर किया गया। बैठक में आगामी 6 मई को हास्य-व्यंग्य कवि फक्कड़ मुरादाबादी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। संस्था के अध्यक्ष अशोक विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दौर में हंसना-हंसाना कठिन कार्य हो गया है, ऐसे में फक्कड़ मुरादाबादी द्वारा हास्य के माध्यम से गुदगुदाने का कार्य निसंदेह सम्मान के योग्य है। 
                        6 मई को सम्मान के साथ साथ फक्कड़ मुरादाबादी की हास्य व्यंग्य कृति का लोकार्पण भी किया जायेगा। बैठक में अशोक विश्नोई, शिशुपाल सिंह मधुकार, धर्मेन्द्र यादव, रघुराज सिँह निश्चल, जितेन्द्र कुमार जौली, अम्बरीष गर्ग, रवि चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें