साहित्यिक संस्था ‘अक्षरा’ के तत्वावधान में गतवर्षों की भाँति इस वर्ष भी स्व. श्री देवराज वर्मा की सप्तम् पुण्यतिथि 7 दिसम्बर, 2012 को उत्कृष्ट साहित्यिक कृति पर प्रदान किये जाने वाले ‘देवराज वर्मा उत्कृष्ट साहित्य सृजन सम्मान-2012’हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जाती हैं जिसके अंतर्गत रु0 1100/= की नकद धनराशि, अंगवस्त्र, मानपत्र, श्रीफल नारियल तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जायेगा। इस वर्ष यह सम्मान काव्य की उत्कृष्ट मौलिक कृति को दिए जाने विषयक निर्णय लिया गया है, फलतः उक्त सम्मान हेतु काव्य की किसी भी विधा में वर्ष 2010 तथा 2011 में प्रकाशित मौलिक साहित्यिक कृति प्रविष्टि हेतु पात्र होगी। सम्मान हेतु कृति का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम तथा प्रत्येक स्थिति में मान्य होगा जिस पर किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा विवाद स्वीकार्य नहीं होगा। सम्मान हेतु पता लिखा 1 पोस्ट कार्ड तथा 1 पता लिखा टिकिट लगा लिफाफा सहित मौलिक काव्य-कृति की 4 प्रतियाँ दिनांकः 31 अगस्त, 2012 तक पंजीकृत / स्पीडपोस्ट / कोरियर द्वारा पहुँच जानी चाहिए। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी प्रविष्टि का उक्त सम्मान हेतु संज्ञान लिया जाना संभव नहीं होगा।
पता-
योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’,
संयोजक- साहित्यिक संस्था ‘अक्षरा’,
ए.एल.-49, सचिन स्वीट्स के पीछे,
दीनदयाल नगर फेज़-प्रथम्, काँठ रोड,
मुरादाबाद-244001 (उ.प्र.)
साभार-योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’
facebook
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें