जितेन्द्र कुमार जौली को किया जायेगा सम्मानित
जितेन्द्र कुमार जौली |
राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति की गायत्री प्रज्ञा पीठ मुरादाबाद में हुई बैठक में मुरादाबाद के युवा रचनाकार जितेन्द्र कुमार जौली को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे संस्था के अध्यक्ष अम्बरीश गर्ग ने बताया कि जितेन्द्र कुमार जौली मुरादाबाद के सबसे सक्रिय युवा रचनाकार हैं। उन्होने अपनी रचनाओँ और लेखों के द्वारा समाज में जागृति लाने का प्रयास किया है।
जितेन्द्र कुमार जौली साहित्य के साथ समाज सेवा में भी तत्पर रहते हैं तथा मुरादाबाद की एक दर्जन से अधिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सक्रिय सदस्य हैं। जितेन्द्र कुमार जौली को 14 मार्च 2012 को शाम 5 बजे गायत्री प्रज्ञा पीठ मुरादाबाद में सम्मानित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें