परिचय-श्री अम्बरीश कुमार गर्ग
जन्मतिथि : 18 दिसम्बर, 1953
पिता का नाम : श्री महेन्द्र प्रसाद गुप्ता
माता का नाम : श्रीमती मीनावती गर्ग
पत्नी का नाम : श्रीमती अंजू अग्रवाल
शिक्षा : एम0ए0, एम0एड0
कार्यक्षेत्र : समन्वयक, बी0एड0 विभाग, गोकुलदास हिन्दू गर्ल्स कालेज, मुरादाबाद (उ0प्र0)
लेखन की विधाएँ : कविता, मुक्तक, व्यंग्य, समीक्षा, दोहे, पत्र-लेखन, डायरी, लघु कथा, सम्पादन, पत्रकारिता
सम्पादन : आकार, अनियतकालीन पत्रिका
प्रकाशन : आदमी का सच (काव्य संग्रह) अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
सम्मान : अ0भा0 साहित्य कला मंच द्वारा 'साहित्य श्री' सम्मान समेत दर्जनों संस्थाओं द्वारा सम्मानित
विशिष्ट : महासचिव-अ0भा0 साहित्य कला मंच मुरादाबाद
पता : लाइनपार, मुरादाबाद (उ0प्र0)
सम्पर्क : 9897038128
उत्तर नहीं किसी के पास
प्रश्न उठाते रहे सभी, उत्तर नहीं किसी के पास॥
अनसुलझी लिपि है, भाषा है।
जिज्ञासा है, अभिलाषा है॥
संसद डूबी समाधान में।
झाँक रही है संविधान में॥
प्रश्नचिन्ह से अधर खुले हैं, और कंठ में ठहरी प्यास।
प्रश्न उठाते रहे सभी, उत्तर नहीं किसी के पास॥
ज्योतिषियों को हाथ दिखाया।
पोथी-पोथी मन भरमाया॥
गालिब से हालात हो गये।
सबके सब सुकरात हो गये॥
सत्य ढूँढने महल छोड़कर, बुद्ध गये बनवास।
प्रश्न उठाते रहे सभी, उत्तर नहीं किसी के पास॥
-अम्बरीष कुमार गर्ग
लाइनपार, मुरादाबाद (उ0प्र0)
MR. AMBREESH KUMAR GARG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें