9 अक्टूबर, 2011 को साहित्यिक संस्था अंतरा की ओर से कटरानाज में मुरादाबाद मेँ मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी।
इस अवसर पर कवियोँ ने अपनी कविताओँ द्वारा समाज को राह दिखाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष-पं0 माहेश्वर तिवारी
मुख्य अतिथि-फक्कड़ मुरादाबादी
सरस्वती वन्दना-अवनीश सिहँ चौहान
संचालन-योगेँद्र वर्मा व्योम
आभार-सुप्रीत गोपाल एवं पूनम श्रीवास्तव
गोष्ठी मेँ जितेँद्र कुमार जौली, रामदत्त द्विवेदी, कृष्ण कुमार नाज, उदय प्रकाश सक्सैना 'अस्त', के0पी0 सिहँ सरल, दयाराम पुरुषार्थी आदि ने काव्यपाठ किया।
यह पृष्ठ देखा गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें