रविवार, 16 अक्टूबर 2011

अखिल भारतीय साहित्य कला मंच का 25 वाँ वार्षिक साहित्य समारोह

16 अक्टूवर, 2011 को अखिल भारतीय साहित्य कला मंच की ओर से 25 वाँ वार्षिक साहित्य समारोह शहनाई मण्डप मुरादाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। कार्यक्रम मे डॉ0 आरिफ नजीर (अलीगढ़), डॉ0 नवीनचन्द्र लोहानी (मेरठ), डॉ0 बालशौरी रेड्डी (चेन्नई), डॉ0 मीना सोनी (झारसुकुड़), डॉ0 रत्नाकर पाण्डेय (दिल्ली), डॉ0 बलदेव वंशी (फरीदाबाद), डॉ0 ओमीश पारूथी (सोनीपत), डॉ0 मोहन सपरा, (जालंधर), डॉ0 कमलकिशोर गोयनका, (नई दिल्ली), डॉ0 विद्या बिन्दु सिहँ (लखनऊ), डॉ0 चमनलाल सप्रू, (जम्मू कश्मीर), डॉ0 टी0बी0 प्रभाशंकर प्रेमी, (बेंगलूर), डॉ0 मिलनरानी जमातिया (त्रिपुरा), सुश्री सीमा देव वर्मा (त्रिपुरा), श्री राजकुमार सचान होरी (आजमगढ़), डॉ0 दिवाकर दिनेश गौड़ (गोधरा), डॉ0 ओमी जोशी (गुना), डॉ0 एम0पी0 कमल (गाजियाबाद), डॉ0 शिवशंकर यजुर्वेदी (बरेली), डॉ0 राजेन्द्र सोनवड़े अक्षत (महाराष्ट्र), डॉ0 ज्ञानेश दत्त हरित (मेरठ), डॉ0 मीना नकवी (मुरादाबाद), श्री मनुस्वामी (मुजफ्फरनगर) समेत 24 साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा। डॉ0 शमा परवीन, डॉ0 महेशराम आर्य, डॉ0 मंजू सिहँ की शोध कृति समेत आधा दर्जन से अधिक पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में कवि गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें बाहर से आये रचनाकरों के साथ मुरादाबाद के रचनाकारों ने भी काव्य पाठ किया।
सरस्वती वन्दना वीरेन्द्र ब्रजवासी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 रत्नाकर पाण्डेय एवं संचालन अम्बरीश गर्ग एवं आभार डॉ0 महेश दिवाकर ने व्यक्त किया।
जितेन्द्र कुमार जौली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें