बुधवार, 14 सितंबर 2011

हिन्दी दिवस समारोह में शिवअवतार सरस सम्मानित

हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर गायत्री प्रज्ञा पीठ लाइनपार मुरादाबाद मेँ आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में विख्यात बाल साहित्यकार श्री शिवावतार सरस को 6 संस्थाओं (हिन्दी साहित्य संगम, मिलन, अक्षरा, सुकाव्य प्रेरणा मंच, सरस्वती परिवार, उत्कर्ष सेवा संस्थान) की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें श्रीफल, शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं मानपत्र भेंट किया गया। हिन्दी भाषा के लिए किये गये योगदान हेतु इनको यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर 'भारतीय गणतंत्र में राष्ट्रभाषा हिन्दी की स्थिति और सुझाव' विषय पर विचार गोष्ठी भी आयोजन की गयी। बाद में हुई कवि गोष्ठी में मनोज कुमार मनु ने कहा,
"लाएं निज व्यवहार में, हिन्दी का उपयोग।
सम्प्रेषण जिसका खरा, समझ सकें सब लोग॥"
शिवावतार सरस ने कहा,
"हिन्दी जननी हिन्दी तरणी, हिन्दी का मैं रखवाला।
हिन्दी हित में जुड़ा जन्म से, हिन्दी ने मुझको पाला॥"
सुमति शर्मा ने कहा,
"हिन्दी भाषा अपमानित है, अपने ही इस राज में,
अंग्रेजी फल फूल रही है, घर दफ्तर के काज में॥"
योगेन्द्र वर्मा व्योम ने कहा,
"ऐसे तो होगा नहीं, हिन्दी का उद्धार।
जब तक हम मन से नहीं, करते अंगीकार॥"
कार्यक्रम अध्यक्ष-शचीन्द्र भटनागर,
मुख्य अतिथि-एस0सी0 सक्सेना,
विशिष्ट अतिथि-राजेश्वर प्रसाद गहोई, मीना नकवी,
सरस्वती वन्दना एवं संचालन- राजेन्द्र मोहन शर्मा श्रृंग।
गोष्ठी मेँ जितेँद्र कुमार जौली, अम्बरीश गर्ग, परवाना कुहाड़िया, रामसिहँ निशंक, ब्रजभूषण गौतम अनुराग, संयम वत्स, अशोक विश्नोई, डॉ0 ओमाचार्य, सतीश सार्थक, रामदत्त द्विवेदी, गिरीश चन्द्र गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्त, के0के0 सक्सैना, कृष्ण कुमार नाज, पुष्पेन्द्र वर्णवाल, प्रेमावती उपाध्याय, मनोज रस्तौगी, शिशुपाल मधुकर, रामेश्वर प्रसाद 'वशिष्ठ', अतुल जौहरी, अवनीश सिहँ चौहान, के0पी0 सिहँ सरल आदि ने काव्यपाठ किया।



यह पृष्ठ देखा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें