गुरुवार, 23 मई 2013

 कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देगी वी.सी.डी. फिल्म 'मैं भी जीना चाहती हूँ

                        श्री गणपति सिने विज़न एक कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक संदेशात्मक वी.सी.डी. फिल्म 'मैं भी जीना चाहती हूँ का निर्माण करने जा रहा है। जिसकी घोषणा दिनाँक 21 अप्रैल, 2011 को एप्टीट्यूट ट्यूटोरीयल मुरादाबाद में आयोजित एक बैठक में फिल्म के निर्देशक अशोक विश्नोई एवं निर्माता डा. राकेश जैसवाल ने की। उन्होने यह भी कहा कि यह फिल्म समाज को एक नई दिशा देगी तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की प्रेरणा प्रदान करेगी।
फिल्म 'मैं भी जीना चाहती हूँ' के बारे में बताते हुए अशोक विश्नोई
                        फिल्म की कहानी, पटकथा एवं संवाद डा. राकेश जैसवाल ने लिखे हैं, गीत वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी के है। सह निर्देशक शिशुपाल मधुकर, सहायक कुंवरपाल, कैमरामैन नज़ाकत हुसैन, प्रबन्ध निदेशक के.के. कौशल मुख्य रूप से हैं।
                       बैठक में जितेन्द्र कुमार जौली, रवि चतुर्वेदी, आर.पी. चक्रवर्ती, के.के.कौशल, शिशुपाल मधुकर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अशोक विश्नोई ने की। मुख्य अतिथि संजीव आकाँक्षी रहे एवं संचालन राकेश जैसवाल ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें