अखिल भारतीय साहित्य एवं संस्कृति संस्थान ने किया 'समानांतर' का लोकार्पण
दिनाँक 19 मई, 2012 को अखिल भारतीय साहित्य एवं संस्कृति संस्थान द्वारा
मानसरोवर कन्या इण्टर कॉलेज, नवीन नगर मुरादाबाद में लोकार्पण समारोह
आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ शारदे के चित्र पर मार्ल्यापण एवं विरेन्द्र सिंह ब्रजवासी द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करके की गई।
लोकार्पण करते हुए कमलेश भट्ट कमल, मधुवाला सक्सेना, माहेश्वर तिवारी |
इस अवसर पर राजीव सक्सेना के आलोचनात्मक ग्रन्थ 'समानान्तर' का लोकार्पण
किया गया। समानांतर मे राजीव सक्सेना द्वारा मुरादाबाद के 14 रचनाकारों के
व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है। कार्यक्रम में उपस्थित
वक्ताओं ने समानांतर पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यह कृति शोधकर्ताओं के लिए
सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. मधुवाला सक्सेना (रीडर, अंग्रेजी विभाग,
एम.एच.डिग्री कॉलेज, मुरादाबाद) ने की। मुख्य अतिथि श्री
कमलेश भट्ट कमल (ज्वाइंट कमिश्नर, सेल्स टैक्स/प्रसिद्ध साहित्यकार बुलन्दशहर) तथा
विशिष्ट अतिथि श्री माहेश्वर तिवारी (प्रसिद नवगीतकार) रहे। कार्यक्रम का
संचालन श्री अशोक विश्नोई ने की तथा आभार शिशुपाल मधुकर ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे कृष्ण कुमार नाज़, जितेन्द्र कुमार जौली, राजीव सक्सेना,
अवनीश चौहान, रामदत्त द्विवेदी, रामसिंह निःशंक, योगेन्द्र वर्मा व्योम,
यू0पी0 सक्सेना, सतीश सार्थक, विवेक निर्मल, रघुराज सिंह निश्चल, अंकित
गुप्ता अंक आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें