अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में भाग लेंगे डॉ0 महेश दिवाकर व डॉ0 मीना कॉल
डॉ0 महेश दिवाकर |
डॉ0 मीना कॉल |
मुरादाबाद का साहित्य एवं साहित्यकार नित नई बुलन्दियो को छूते जा रहे हैं। 24 जून से ताशकन्द में आयोजित होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में मुरादाबाद शिक्षाविद् व साहित्यकार डॉ0 महेश दिवाकर एवं डॉ0 मीना कॉल शिरकत करेंगे।
डॉ0 महेश दिवाकर इस समय गुलाव सिंह हिन्दू महाविद्यालय चाँदपुर स्याऊ में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर हैं तथा डॉ0 मीना कॉल महाराजा हरिश्चन्द्र पी0 जी0 कॉलेज मे हिन्दी विभाग की अध्यक्ष हैं। सम्मेलन में दोनो के द्वारा हिन्दी विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किये जाएंगे। इस उपलब्धि पर मुरादाबाद की अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है तथा दोनो प्रतिभागियों को बधाई दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें