डॉ0 मीना नक़वी तथा डॉ0 जगदीप कुमार सम्मानित
डॉ0 मीना नक़वी सम्मानित |
19 जनवरी 2012 को मानसरोवर कन्या इन्टर कालेज मुरादाबाद की संस्थापिका एवं समाजसेवी शकुन्तला प्रकाश गुप्ता की पुण्यतिथि पर साहित्य के क्षेत्र में मीना नक़वी तथा कला के क्षेत्र में डॉ0 जगदीप कुमार को शकुन्तला प्रकाश गुप्ता साहित्य एवं कला विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारम्भ आनन्द कुमार गौरव ने सरस्वती वन्दना से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर के साहित्यकार ओमराज सिंह ओम तथा विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश गुप्ता ने दोनो विभूतियों को मान पत्र, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर आचार्य राजेश शर्मा, पंकज गुप्ता, विनय गुप्ता, अशोक विश्नोई, सविता निर्मल, मधुलिका गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, जुगनु जादूगर, डीडी गुप्ता, अतुल जौहरी, सरला गुप्ता, राकेश जैसवाल आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मन प्रसाद खन्ना तथा संचालन विवेक निर्मल ने किया। आभार प्रधानाचार्या गौरी गुप्ता ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें