हिन्दी साहित्य संगम की मासिक कवि गोष्ठी
6 नवम्बर, 2011 को हिन्दी साहित्य संगम की ओर से गायत्री प्रज्ञा पीठ लाईनपार मुरादाबाद में मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी।
इस अवसर पर कवियो ने कविताओ द्वारा अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किये।
गोष्ठी मेँ डॉ0ओमाचार्य, विकास मुरादाबादी अशोक विश्नोई, रामसिंह निशंक, राजेन्द्र मोहन शर्मा, रघुराज सिंह निश्चल, योगेन्द्र वर्मा व्योम, रामदत्त द्विवेदी, उदय प्रकाश सक्सैना 'अस्त', के0के0 सक्सैना, संयम वत्स मनु, पुष्पेन्द्र वर्णवाल आदि ने काव्यपाठ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें